आज दुनिया इतनी तेजी से बदल रही है जिसका भान हमें कुछ साल पहले तक नहीं था। इतनी रफ्तार की सबकुछ बेहद नजदीक लगता है और पुरानी कहावत की दुनिया गोल है चरितार्थ लगने लगी है। यह सब हुआ है सूचना क्रांति से जो हमें एक दूसरे को बेहद करीब ला दिया है। इस कड़ी में इंटरनेट ने तो पूरी दुनिया को बदल कर रख दिया। दुनिया कस सब कुछ रियल टाइम हो गया है। कोई भी सूचना, घटना और समाचार इतनी तेजी से फैलती है कि ग्रामीण अंचलों में तक पहुंचने में टाइम नहीं लगता है। अगर हम किताबों की बात करें तो ई कमर्स की शुरुआत ही किताबों से ही हुई और पूरी तरह मार्केट प्लेस बन गई। अगर आॅनलाइन बुक्स (online books) की बात करें तो इंटनेट पर करोड़ों किताबें उपलब्ध हैं। इसमें तो लाखों फ्री ईबुक्स जिसे असानी से डाउनलोड करके पढ़ सकते हैं। इंटरनेट पर कई ऐसी प्रतिष्ठित वेबसाइट है जो आपको आनलाइन बुक्स (online books) भी उपलब्ध कराती हैं। इन वेबसाइटों पर बाइ बुक्स आॅनलाइन (buy books online) फिजकल और ई-बुक्स दोनों ही उपलब्ध हैं। आॅनलाइन बुक्स स्टोर (online bookstore) की दुनिया से सबसे ज्यादा पाठकों को फायदा हुआ है। एक ओर जहां पाठक अपनी पसंद के अनुसार किताबों का चयन कर आॅनलाइन बुक्स (online books) खरीद सकता है, वहीं दूसरी ओर फ्री ईबुक्स का लाभ भी उठा सकता है। वैसे लेखकों को भी अच्छी पहुंच पाठकों तक बनीं है। ऐसे में आॅनलाइन बुक्स (online books)की दुनिया बहुत ही बड़ी हो गई जिसका लाभ सभी को उठाना चाहिए।Book Reviews, Latest Book Reviews, Book Release dates and everything that a booklover wants...
Thursday, 25 February 2016
आॅनलाइन किताबों की दुनिया...
आज दुनिया इतनी तेजी से बदल रही है जिसका भान हमें कुछ साल पहले तक नहीं था। इतनी रफ्तार की सबकुछ बेहद नजदीक लगता है और पुरानी कहावत की दुनिया गोल है चरितार्थ लगने लगी है। यह सब हुआ है सूचना क्रांति से जो हमें एक दूसरे को बेहद करीब ला दिया है। इस कड़ी में इंटरनेट ने तो पूरी दुनिया को बदल कर रख दिया। दुनिया कस सब कुछ रियल टाइम हो गया है। कोई भी सूचना, घटना और समाचार इतनी तेजी से फैलती है कि ग्रामीण अंचलों में तक पहुंचने में टाइम नहीं लगता है। अगर हम किताबों की बात करें तो ई कमर्स की शुरुआत ही किताबों से ही हुई और पूरी तरह मार्केट प्लेस बन गई। अगर आॅनलाइन बुक्स (online books) की बात करें तो इंटनेट पर करोड़ों किताबें उपलब्ध हैं। इसमें तो लाखों फ्री ईबुक्स जिसे असानी से डाउनलोड करके पढ़ सकते हैं। इंटरनेट पर कई ऐसी प्रतिष्ठित वेबसाइट है जो आपको आनलाइन बुक्स (online books) भी उपलब्ध कराती हैं। इन वेबसाइटों पर बाइ बुक्स आॅनलाइन (buy books online) फिजकल और ई-बुक्स दोनों ही उपलब्ध हैं। आॅनलाइन बुक्स स्टोर (online bookstore) की दुनिया से सबसे ज्यादा पाठकों को फायदा हुआ है। एक ओर जहां पाठक अपनी पसंद के अनुसार किताबों का चयन कर आॅनलाइन बुक्स (online books) खरीद सकता है, वहीं दूसरी ओर फ्री ईबुक्स का लाभ भी उठा सकता है। वैसे लेखकों को भी अच्छी पहुंच पाठकों तक बनीं है। ऐसे में आॅनलाइन बुक्स (online books)की दुनिया बहुत ही बड़ी हो गई जिसका लाभ सभी को उठाना चाहिए।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment