Tuesday, 16 February 2016

अच्छी शिक्षा और संस्कार देती है किताबें

किसी भी जिन्दगी कि शुरुआत सीखने से शुरू होती है और सीखने पर ही खत्म होती है। चाहे वह बचपन में शिक्षक मां हो या बुढापे में कोई और, लेकिन यह सीखना उम्र पर चलता रहता है। वैसे अच्छी बाते और संस्कार के लिए मां-बाप द्वारा सही रास्तें दिखाए जाने के अलावा अच्छी किताबों की अधिक जरूरत होती है। बच्चों को आप अगर अच्छी शिक्षा और संस्कार देना चाहते हैं तो उसको किताबों से जोड़ना चाहिए । किताबों में दुनिया भर की भरी हुई ज्ञान से वह अच्छी शिक्षा और संस्कार पा सकता है। इसमें सबसे अहम भागीदारी अभिभावकों की होती है। अभिभावकों को यह ध्यान रखना पड़ता है कि हमारा बच्चा क्या पढ़ रहा है। ऐसे में बच्चे को गाइड करना और सही किताबों के चयन की राह दिखाना आपकी जिम्मेदारी बनती है। आज तो कोई भी (buy books online) आॅनलाइन अच्छी किताबों का चयन कर बच्चों को बता सकता है। या बच्चे को गिफ्ट के तौर पर (online bookstore) आनलाइन बुक्स स्टोर से किताबें खरीद सकता है। ऐसे में एक तो बच्चों को अच्छा लगेगा और सरप्राइज गिफ्ट मिलेगा तो वह उसे चाव से पढ़ेगा। और बाइ बुक्स आॅनलाइन किताबें खरीदने का सबसे आसान और सुरक्षित तरीका है। आनलाइन बुक्स (books online ) खरीदने में एक तो भारी डिस्काउंट मिलता है, दूसरी अच्छी किताबों के आॅप्शन उपलब्ब्ध होते हैं और तीसरी समय की बचत होती है और किताब आपके घर पहुंच जाती है।

No comments:

Post a Comment