Wednesday, 10 February 2016

बच्चों में किताब की आदत डालें

कहावत, सदुक्ति या कोई भी विचार समाज से निकलर ही आते हैं। इसलिए बड़े बुजुर्ग भी कह गए हैं कि बच्चों को पढ़ने की आदत डालनी चाहिए। इस आदत से कई फायदे होते हैं जिसकी गणना नहीं की जा सकती। अत: विशेषकर बच्चों को किताब पढ़ने की आदत डालनी चाहिए, क्योंकि जैसे-जैसे वह बढ़ेगा वैसे-वैसे उसकी जिज्ञासा बढ़ेगी। वह उस जिज्ञासा को शांत करने के लिए किताब की ओर भागेगा और किताब (books) उसे ज्ञानी बना देगा। किताब पढ़ने वालों का आत्म विश्वास किताब न पढ़ने वाले की अपेक्षा अधिक होता है।(online bookstore) आज आधुनिक किताब हो गए हैं। चाहे आप बच्चों आनलाइन (buy books online) पढ़ाएं या आफलाइन (books online) पढ़ाए लेकिन पढ़ाएं जरूर। पढ़ने की आदत को परिवार की आदत बनाएं। अपने बच्चे के आस- पास उसे पढ़ने वाला माहौल दें। आप चाहे अखबार पढ़ें या कोई किताब (buy book online) लेकिन किताब को अपने घर में एक जगह दें। किताब (hindi books) को आपके बच्चे के जिवन का हिस्सा बनाएं। जन्मदिन पर बाहर जाएं। किताबें खरीदें। बच्चे को गिफ्ट में किताबें दें जिससे बच्चे को पढ़ना एक जरूरी काम लगेगा।
जिसने किताब पढ़ने की आदत डाल ली मानो उसने स्वयं को ज्ञान में वृद्धि के स्रोत से जोड़ लिया। जीवन के प्रति उसका दृष्टिकोण बदल जाता है और अपनी इच्छाओं को वह अधिक तार्किक बना लेता है। जो व्यक्ति अध्ययन करता है वह अपनी समस्याओं का समाधान अधिक उत्तम ढंग से कर सकता है। कभी-कभी बच्चों में एसी आदतें होती हैं जिनका सुधारना बहुत मुश्किल होता है परंतु अगर वही बातें किताबों के माध्यम से परोक्षरूप से बच्चे के कानों तक पहुंच जायें तो बच्चे में सुधार सरल है। आज कल लगभग हर स्कुल में बच्चों के पढ़ने की आदत को बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है। कम्प्यूटर और वाइ-फाइ, आनलाइन बुक्स

No comments:

Post a Comment