Friday 5 February 2016

प्रेम की भाषा है किताब

अगर प्रेम में किताब का जिक्र किया जाए तो अतिशयोक्ति नहीं होगी। प्रेमी प्रेम के इजहार की कल्पना करता है तो इसका जवाब किताबों में ढूंढता है। प्रेमिका को अगर प्रभावित करना है तो उसके लिए शेरो-शायरी की किताब ढूंढी जाती है, प्रभावित करने वाले अनमोल संवाद के लिए किताबों में खाक छानी जाती है। ऐसे उस दुनिया की कल्पना करना कितना भयावह है, जिसे किताबों के बिना जीना पडता है। इस दुनिया को आज हम जिस रूप में देख रहे हैं, उसके पीछे किताबों की बहुत बडी भूमिका है। सुख-दुख के अवसरों पर इनकी महत्ता बहुत रहती है, घर, मन और परिवार को ये एक किस्म की पवित्रता प्रदान करती हैं। व्यक्ति को किताबों के अध्ययन और श्रवण से आत्मिक संतोष मिलता है। इन सभी आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर इस वेलेंटाइन डे पर योर बुक स्टाल yourbookstall.com पर जबरदस्त कलेक्शन उपलब्ध कराया गया है, जहां से  बुक्स ऑनलाइन (books online) खरीद सकते हैं। बुक्स ऑनलाइन खरीदने (buy books online) के लिए वेबसाइट yourbookstall.com पर जाकर सिर्फ लागइन बनाकर वैलेंटाइन ऑफर से हिन्दी और अंग्रेजी के महान लेखकों की रोमांस ( romance) और बेमिसाल प्रेम की किताबें आर्डर कर सकते हैं।

No comments:

Post a Comment