Wednesday, 17 February 2016

लेखक बनने का नया प्लेटफार्म उलब्ध करातीं वेबसाइटें

अगर आप पढ़ने, लिखने और किताबों के शौक रखते हैं तो आपके दिल में एक बात हमेशा से दबी रहती है कि काश, अपनी भी अभिव्यक्ति को कागज पर उतार पातें। ऐसा संभव भी होता होगा कि अपनी अभिव्यक्ति को आपने कागज पर उतार लिए हों, पर न तो वह लोगों तक पहुंच पाती है और न ही वह किताबों (books) की शक्ल ले पाती होती। लेकिन आज के युग में अगर आप थोड़े से कम्प्यूटर फ्र्रेंडली हैं तो आपकी तमन्ना पूरी हो सकती है। अगर आप अपनी किताबों को ई-बुक या फिजीकल बुक्स की शक्ल देना चाहते हैं तो इसके लिए सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं। इंटननेट पर ऐसी तमाम वेबसाइटें उपलब्ध हैं जो हमें यह सुविधा उपलब्ध करती हैं। इसमें सबसे उत्तम योरबुक स्टाल (youbookstall.com) हैं। जहां कंटेंट एडिटिंग, कवर डिजाइनिंग और काॅपी राइट सहित आपकों कई सुविधाएं प्रदान करता है। इसके लिए आॅनलाइन वुक्स (online books) वेबसाइट योरबुकस्टाल (yourbookstall.com) पर जाकर इसकी पूरी जानकारी ली जा सकती है जो अपको लेखक बनाने में सहायक होगी। इस वेबसाइट पर कई और भी सर्विस उपलब्ध हैं जो वहां विजिट कर देख सकते हैं। इस वेबसाइट बाइ बुक्स आॅनलाइन (buy books online) अन्य किताबें भी खरीद सकते हैं। यहां लाखों की संख्या में सभी भाषाओं की किताबें उपलब्ध हैं जो आपको अपनी पसंदीदा बुक्स को चयन करने में मदद करती है। अगर आपको लेखक बनना हो या बाइ बुक्स आॅनलाइन (buy books online) करना हो तो इस वेबसाइट को विजिट करना आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है।

No comments:

Post a Comment