Thursday, 11 February 2016

सफलता की कुंजी है अच्छी किताबें

सफलता चाहे कैसी भी उसमें किताबों का योगदान हमेशा सौ फीसदी रहता है। जब हम अपने नन्हे बचपन में स्कूल की शुरुआत करते हैं तो हम सबसे पहले किताब से रूबरू होते हैं। चाहे वह किताब ए बी सी डी का हो या क ख ग का। हमारी जिन्दगी की तमाम मुश्किलों का हल हम किताबों के बीच ढूंढ सकते हैं। ये सब तो औपचारिक किताबों की बाते हैं जिनसे हमें रूबरू होना स्वभाविक हैै। लेकिन कुछ ऐसी भी किताबें होती हैं जो हमें प्रेरणा देती हैं। उनके पढ़ने के बाद हमारे अंदर एक नए उर्जा का संचार होता है और फिर हम निराशा की चादर से निकलकर उस राह पर निकल पड़ते हैं, जहां सपफलता हमारी राह देख रही होती है। ऐसे में हमें उन किताबों को पढ़ना चाहिए जो हमें हमारी सफलता की राह बनाती हो। यही वजह है कि इन किताबों के मुरीद दुनिया के कई सफल लोग भी रह चुके हैं। उनका भी मानना है कि सफलता में किताबों का अहम योगदान होता है। इसके लिए आज की दुनिया में कहीं भटकने की आवश्यकता नहीं है। आज तमाम ऐसी वेबसाइटेें उलब्ध हैं जहां आज किताबें आॅनलाइन खरीद (buy books online) सकते हैं। जिनको जरूरत हो उनके लिए आप सहायक बनकर उन्हें आॅनलाइन बुक स्टोर (online bookstore) से किताबें उलब्ध करवा सकते हैं। इसके लिए योरबुकस्टाॅल एक बेहतर आॅप्शन हो सकता है। जहां से भारी डिस्काउंट पर किताबें खरीद (buy books online)  सकते हैं।

No comments:

Post a Comment