Saturday, 13 February 2016

अंधेरे पथ में लौ की समान है किताबें

जिदंगी में कई उतार-चढ़ाव आते रहते हैं, लेकिन कभी-कभी तो ऐसा होता है कि परेशान, हताश और निराश हो जाते हैं। ऐसा लगता है कि हम उस जंग मेें हार गए हैं जिसके लिए हमने तन-मन और धन सब लगा दिया। उस समय दुनिया बेकार और चारो ओर केवल अंधेरा ही अंधेरा नजर आने लगता है। उस समय कोई अपना नजर नहीं आता, सब पराए नजर आते हैं। अच्छी सलाह भी उस समय बेकार लगती है। पथ भी अंधेरा नजर आने लगता है और लगता है उस पथ पर कितनी कांटे बिछी है और कितनी मुश्किले खड़ी हैं। ऐसे समय उस अंधेरे भरे पथ पर किताबे लौ कि तरह आपके पथ को सही राह दिखते हुए जिन्दगी को रोशन कर सकती है। ऐसे परिस्थितियों में किताब आपका दोस्त, भगवान और मार्गदर्शक साबित हो सकता है। आप किताब के माध्यम से अपनी जिन्दगी बदल सकते है। इसमें केवल सतर्कता यह बरतनी है कि आपको सही किताबों का चयन करना होगा। अब तो इसके लिए आपको कहीं जाने की जरूरत भी नहीं है। केवल कंप्यूटर पर बैठिए और सर्च कीजिए अच्छी किताबें। आॅनलाइन बुक (online bookstore) स्टोर पर लाखों किताबे उपलब्ध है जो आपके काम आ सकते हैं। ऐसी किताबों को खरीदिए (buy books online) जो आपकी जिन्दगी में प्रेरणा का काम करें। आॅनलाइन बुक स्टोर (buy books online) में योर बुक स्टाॅल एक अच्छा आॅप्शन हो सकता है आपके लिए।

No comments:

Post a Comment