Tuesday 22 March 2016

रंगों में किताबों की दुनिया

किताबों की दुनिया और रंगों के उत्सव होली में एक अजीब सी ताल-मेेल है। अगर तर्कों से बाहर निकलकर एक बार सोचे तो यह साफ है कि जैसे जिस तरह से रंगों का अपना महत्व है वैसे ही अनेक विषयों, मुद्दो और महत्वों के रंग किताब के भी होते हैं। जहां तक होली की बात की जाए तो इस दिन सभी रंगों का एक महत्व हो वह है उल्लास और उत्सव का। वहीं किताबों की बात की जाए तो किताबों एक शब्दों में कहा जाए तो ज्ञान का भंडार है किताबें, लेकिन सभी किताबों का रंगों की तरह अलग महत्व होता है। इन्हीं महत्वपूर्ण छोटे-छोटे मुद्दे पर किताबों का लेखन होता है और वह देश के लोगों और युवाओं को प्रेरणा देता है। अगर हम इस होली की बात करें तो हर आॅनलानइ ई-पोर्टल पर होली आॅफर में कितबों पर भारी डिस्काउंट दे रहे हैं।
होली में आॅनलाइन बुक्स स्टोर पर पर कई प्रकार के डिस्कउंट वेब पोर्टल दे रहे हैं। वैसे बुक्स लवर्स कोई किताब खरीदना चाहते हैं तो ऐसे अवसरों का लाभ उठा सकते हैं। वैसे देखा गया है बड़े त्यौहारों पर ई-कमर्स वेबसाइटें भारी आॅफर्स के साथ ग्राहकों को लुभाने की भरपूर कोशिश करती हैं। अगर आपको आॅनलाइन बुक्स (online books) खरीदने (buy books online)है तो अन्य वेबसाइटों की तरह योरबुकस्टाॅलडाॅट काम (www.yourbookstall.com) भी आपके लिए बेहतर आॅप्शन हो सकता है। इस वेबसाइट पर आपकों लाखों फिजिकल बुक्स, ईबुक्स, ओल्ड बुक्स उपलब्ध हैं। यह वेबसाइट भी ग्राहकों को भारी छूट उपलब्ध कराती है। ऐसे में किताब प्रेमियों को यह ठिकाना भी सही है। इसके अलाव रंगों के त्यौहार के साथ सभी को होली हार्दिक बधाईयां। आप सभी के जीवन में खुशियों का रंगभरा रहे।
होली की शुभकामनाएं....
Happy Reading...

No comments:

Post a Comment