Thursday, 17 March 2016

पैसे कमाने का अवसर उपलब्ध करती बेबसाइटें

आज कल इंटरनेट पर तमाम ऐसी वेबसाइटें है जो आपको घर बैठे कमाने का अवसर प्रदान करती हैं। आपको रोज ऐसी तमाम विज्ञापन मिल जाएंगे जो आपको घर बैठे आॅनलाइन फुलटाइम और पार्टटाइम के लिए जाॅब आॅफर करते नजर आते हैं। इन सबों के बावजूद कुछ ऐसे आॅनलाइन बुक्स स्टोर की वेबसाइटें हैं जो आपको घर बैठे कमाई करने का जबरदस्त मौका उपलब्ध करती हैं। इसमें योर बुक्सस्टाॅल डाॅट काॅम (yourbookstall.com) भी शामिल है। यह बेबसाइट नए लेखकों के लिए कई प्रकार की सेवाएं उपलब्ध कराती है, जिसमें संपादन, कवर डिजाइन, प्रूफ रीडिंग शामिल हैं। इसके अलावा बेबसाइट वाले काॅपी राइट और आईएसबीएन नंबर भी उपलब्ध कराते हैं। इन वेबसाइटों पर आप सस्ते दामों में किताबें भी खरीद (buy books online) सकते हैं।
             ऐसी वेबसाइटें जहां लेखकों को अपनी किताबों के लिए नए प्लेटफाॅर्म उलब्ध कराती है, वहीं ऐसे लेखकों के लिए सहायक सिद्ध होती हैं जिन्हें संपादन, कवर पेज डिजाइन एवं प्रूफ रीडिंग की जरूरत होती है। सही बात तो यह है कि वेबसाइटें ऐसी कामें तो अपने हाथ में ले लेती हैं लेकिन वह भी आउटसोर्सिंग के माध्यम से काम कराती हैं। इस आउटसोर्सिंग में आप भी शामिल हो सकते हैं बशर्ते आप जिस भाषा के जानकार हो उसमें आपकी पकड़ अच्छी हो। इसके आलावा आप अगर डिजाइनिंग जानते हैं तो आप कवर पेज डिजाइन के लिए आपको वेबसाइट हायर कर सकती है। वैसे यह काम बहुत आसान होता है। घर बैठे रोज थोड़ा-थोड़ा समय देकर या एक दो दिन में फुल टाइम देकर आप अपने लैपटाॅप या पीसी पर यह काम कर सकते हैं। जब किसी वेबसाइट के पास किसी लेखक का काम आता है तो वह उस काम को काॅन्टेक्ट पर्सन को एक समयवधि के लिए सौंप देता है। वेबसाइट वाले लेखक से पैसा लेते हैं और अपना खर्चा, कमिशन काटकर, पेज अनुसार या प्रति शब्द के अनुसार पैसा देते हैं। अगर आप इस काबिल हैं तो आप भी ऐसी वेबसाइटें तलाश कर वेबसाइट वालों से संपर्क कर सकते हैं। इसके लिए आॅनलाइन बुक्स स्टोर (online books)वाले यह सुविधा ज्यादा उपलब्ध कराते हैं। कई बेबसाइटें ऐसी है जो केवल यहीं सुविधा ही उपलब्ध कराती हैं।

No comments:

Post a Comment