जब आपके आसपास कोई न हो और आप अकेलापन महसूस कर रहे हैं। ऐसी स्थिति में आपके पास अगर पुस्तकों (buy books online)
की अच्छी लाइब्रेरी हो तो अकेलेपन का कभी एहसास नहीं होगा। वैसे पुस्तकों
की अच्छी लाइब्रेरी सभी के पास तो हो नहीं सकती तो ऐसे में आपके पास
पसंदीदा पुस्तकों का कलेक्शन हो तो भी आप अपने अकेलेपन को दूर कर सकते हैं।
ज्ञानार्जन के लिए पुस्तकों की आवश्यकता एवं महत्ता सर्वोपरि है। जिंदगी
के अकेलेपन में पुस्तकें हमारे जीवन में मित्र का काम करती हैं। पुस्तकों
का हमारे जीवन में अधिक महत्व हैं। पुस्तकों (online books) से मिले ज्ञान के माध्यम से ही मनुष्य अपना विकास करता है। पुस्तकों के माध्यम से ही इतिहास की जानकारी हमें आसानी से उपलब्ध हो जाती है। पुस्तकों के माध्यम से हमें कई महापुरुषों व ज्ञानियों
की ज्ञानवर्धक बातों से हमें नई ऊर्जा व प्रेरणा मिलती हैं। इनके माध्यम
से हमें जीवन की कठिनाइयों से निपटने में काफी मदद मिलती है। पुस्तकें हमें
जीवन जीने की राह दिखाती हैं। यह हम पर निर्भर है कि हम इनका कितना पालन
करते हैं। वैसे भारतीयों में ज्ञान की भूख अधिक है और इंटरनेट के युग में
भी किताबों की अहमियत बनी रहेगी क्योंकि किताबे पढ़ने की आदत हमारी सभ्यता
में निहित है। चाहे वह फिजीकल बुक हो या ईबुक (books online)। हमारे यहां ज्ञान और पुस्तक की परम्परा का आदर किया जाता है। इसका सीधा प्रमाण है पुस्तकों का आनलाइन (buy books online) बिक्री बढ़ना। आनलाइन के अलावा बुकस्टॉलों (online bookstore) पर भी पुस्तकों की बिक्री बढ़ी है। यह बिक्री यह बता रही है कि आज भी देश पढ़ने की परंपरा जारी है।
No comments:
Post a Comment