Showing posts with label India Bookstore. Show all posts
Showing posts with label India Bookstore. Show all posts

Saturday, 20 February 2016

किताबों की दुनिया में ईकमर्स की पैठ

किताबों (books) की दुनिया एक अलग होती है और इस दुनिया के लोग समाज को अलग दिशा देता हैै। इस दुनिया के लोग अपनी दुनिया में खोए रहते हैं। इन्हें जो अच्छा लगता है वहीं करते हैं, वह किसी की नहीं सुनते। हम इन्हें बुद्धिजीवी वर्ग कह सकते है, जो किताबों के ज्ञान से बहुत ही परिपूर्ण होता हैं और उस ज्ञान की पुंज से एक अलग रोशनी निकलती है। ऐसे नहीं है कि इन वर्गों के अलावा कोई किताब (books) नहीं पढ़ता या वह समाज को नई दिशा नहीं देेता। समाज में सभी का योगदान अहम होता है चाहे वह ज्यादा हो या कम। इन सबों के बीच किताबों की दुनिया में किताब पहुंचाने कि सुविधा में इजाफा हुआ है। पहले हमें अपनी मन पसंदीदा किताब को खरीदने के लिए बुक्स स्टोर के चक्कर काटने पड़ते थे इसके बावजूद भी हमें किताब नहीं मिलती थी। लेकिन आज के संचार क्रांति के दौर में यह आपके घर पर आपकी पसंदीदा बुक्स उपलब्ध हो जाएंगी। इंटरनेट पर आज कई आॅनलाइन बुक्स स्टोर (online bookstore)  हैं जहां से आप किताबें खरीद सकते हैं। यह बेहतर आॅप्शन भी उपलब्ध कराते हैं। बाई बुक्स आॅनलाइन (buy books online) से एक तो अपको अपनी पसंदीदा बुक्स (books) मिल जाती है वहीं दूसरी ओर कई आॅफर्स एवं डिस्काउंट भी मिलते हैं। आनलाइन बुक्स (online books) खरीदना भी असान है और किताब आॅनलाइन बुक्स स्टोर (online book store) वाले आपके घर तक भी पहुंचा के जाते हैं। अगर आपको उस किताब में कोई कमियां नजर आती हैं तो आप उसे वापस करके दूसरी किताब भी मंगवा सकते हैं। एक तरह से यह कहा जाए कि आज किताबों की दुनिया में (buy books online) ईकमर्स ने पैठ बना ली है तो अतिशोयक्ति नहीं होगी।

Wednesday, 17 February 2016

लेखक बनने का नया प्लेटफार्म उलब्ध करातीं वेबसाइटें

अगर आप पढ़ने, लिखने और किताबों के शौक रखते हैं तो आपके दिल में एक बात हमेशा से दबी रहती है कि काश, अपनी भी अभिव्यक्ति को कागज पर उतार पातें। ऐसा संभव भी होता होगा कि अपनी अभिव्यक्ति को आपने कागज पर उतार लिए हों, पर न तो वह लोगों तक पहुंच पाती है और न ही वह किताबों (books) की शक्ल ले पाती होती। लेकिन आज के युग में अगर आप थोड़े से कम्प्यूटर फ्र्रेंडली हैं तो आपकी तमन्ना पूरी हो सकती है। अगर आप अपनी किताबों को ई-बुक या फिजीकल बुक्स की शक्ल देना चाहते हैं तो इसके लिए सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं। इंटननेट पर ऐसी तमाम वेबसाइटें उपलब्ध हैं जो हमें यह सुविधा उपलब्ध करती हैं। इसमें सबसे उत्तम योरबुक स्टाल (youbookstall.com) हैं। जहां कंटेंट एडिटिंग, कवर डिजाइनिंग और काॅपी राइट सहित आपकों कई सुविधाएं प्रदान करता है। इसके लिए आॅनलाइन वुक्स (online books) वेबसाइट योरबुकस्टाल (yourbookstall.com) पर जाकर इसकी पूरी जानकारी ली जा सकती है जो अपको लेखक बनाने में सहायक होगी। इस वेबसाइट पर कई और भी सर्विस उपलब्ध हैं जो वहां विजिट कर देख सकते हैं। इस वेबसाइट बाइ बुक्स आॅनलाइन (buy books online) अन्य किताबें भी खरीद सकते हैं। यहां लाखों की संख्या में सभी भाषाओं की किताबें उपलब्ध हैं जो आपको अपनी पसंदीदा बुक्स को चयन करने में मदद करती है। अगर आपको लेखक बनना हो या बाइ बुक्स आॅनलाइन (buy books online) करना हो तो इस वेबसाइट को विजिट करना आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है।

Tuesday, 16 February 2016

अच्छी शिक्षा और संस्कार देती है किताबें

किसी भी जिन्दगी कि शुरुआत सीखने से शुरू होती है और सीखने पर ही खत्म होती है। चाहे वह बचपन में शिक्षक मां हो या बुढापे में कोई और, लेकिन यह सीखना उम्र पर चलता रहता है। वैसे अच्छी बाते और संस्कार के लिए मां-बाप द्वारा सही रास्तें दिखाए जाने के अलावा अच्छी किताबों की अधिक जरूरत होती है। बच्चों को आप अगर अच्छी शिक्षा और संस्कार देना चाहते हैं तो उसको किताबों से जोड़ना चाहिए । किताबों में दुनिया भर की भरी हुई ज्ञान से वह अच्छी शिक्षा और संस्कार पा सकता है। इसमें सबसे अहम भागीदारी अभिभावकों की होती है। अभिभावकों को यह ध्यान रखना पड़ता है कि हमारा बच्चा क्या पढ़ रहा है। ऐसे में बच्चे को गाइड करना और सही किताबों के चयन की राह दिखाना आपकी जिम्मेदारी बनती है। आज तो कोई भी (buy books online) आॅनलाइन अच्छी किताबों का चयन कर बच्चों को बता सकता है। या बच्चे को गिफ्ट के तौर पर (online bookstore) आनलाइन बुक्स स्टोर से किताबें खरीद सकता है। ऐसे में एक तो बच्चों को अच्छा लगेगा और सरप्राइज गिफ्ट मिलेगा तो वह उसे चाव से पढ़ेगा। और बाइ बुक्स आॅनलाइन किताबें खरीदने का सबसे आसान और सुरक्षित तरीका है। आनलाइन बुक्स (books online ) खरीदने में एक तो भारी डिस्काउंट मिलता है, दूसरी अच्छी किताबों के आॅप्शन उपलब्ब्ध होते हैं और तीसरी समय की बचत होती है और किताब आपके घर पहुंच जाती है।

Monday, 15 February 2016

इंटरनेट युग में भी किताबों को न भूले

आज की दुनिया बड़ी ही तेज रफ्तार के साथ भाग रही है। संचार क्रांति ने ऐसी क्रांति ला दी है कि लोगों ने इसे ही अपना दोस्त बना लिया है। अपने दोस्तों से प्रिय संचार साधन मोबाइल हो गया है। जिस तरह पहले अगर एक दोस्त दूसरे दोस्त से न मिले तो बेचैन हो जाता था वैसे ही आज अगर आपको संचार सुविधा से वंचित कर दिया जाए तो आप भी वैसे ही बेचैन हो उठेंगे। संचार सुविधा बढ़ना एक अच्छी बात है। लेकिन इसके साथ सभी संबंधों का साधना अपके व्यक्तित्व को और महान बनाता है। सबंधों के जैसे आज के युग में लोगों से किताबों से भी ऐसे ही नाता टूटा है। कोई भी समस्या हो तुरंत मोबाइल उठाया और गूगल बाबा से पूछ लिया। यह बेहद ही सुलभ और लभगभ सही उत्तर पाने का साधन है। लेकिन अगर आप गंभीर और पूर्ण ज्ञान की तलाश में हैं तो यह आपको किताबें ही दे सकती है। इसमें कोई दो राय नहीं है। क्योंकि छिछले ज्ञान तो सर्वसुलभ और सर्वज्ञय है लेकिन अगर आपकों गंभीर ज्ञान की तलाश है तो वह किताबें ही दे सकती है। अतः वैसे किताबों की तलाश करें। वैसे इस तलाश में इंटरनेट आपकी भरपूर मदद कर सकता है। क्यों उसी गूगल बाबा पर बाइ बुक्स आॅनलाइन   ( buy books online) सर्च कर अपने ज्ञान के भंडार को बढ़ा सकते हैं। इंटरनेट पर हजारों आॅनलाइन बुक्स स्टोर (online bookstore) है जो आपके चयन को और सुलभ बनाता है। आनलाइन बुक्स (online books) खरीदने का फायदा यह होता है कि आपकी पसंद की किताब आपके घर तक पहुंचती है। ऐसे ही आॅनलाइन बुक्स स्टोर में योरबुकस्टाल भी शामिल हैं जहां से आप बुक्स खरीद सकते हैं।

Sunday, 14 February 2016

किताबों की दुनिया में खोया वह बचपन

किसी भी व्यक्ति का किताबों से संबंध उसकी बचपन को याद दिलाता है। किताबों की दुनिया में खोया वह बचपन जब आपको उस दौर में ले जाता है तो आप रोमांच से भर जाते हैं। चाहे वह क्लास की बुक्स हो या नंदन, चंपक, बालहंस या कोई काॅमिक्स, वह हमें उस फंतासी दुनिया में ले जाता था जहां हमें लगता था कि एक और दुनिया है। ऐसा नहीं है कि सिर्फ फंतासी बातों से ही हम रूबरू होते थे। उस फंतासी कहानियों में बुराई पर अच्छाई की जीत, आचरण और संस्कार की सीख मिलती थी, जिसके कारण आज आप जहां हैं वहां एक सफल व्यक्ति हैं। उन किताबों ने हमें जीवन जीने की कला सीखायी, देशभक्ति, जिम्मेदारी और सेवा भाव का अनुभव कराया। इससे सर्वश्रेष्ठ व्यक्तित्व का निर्माण हुआ। वैसे आज के परिपेक्ष्य में बात की जाए तो आज बच्चे किताबों की फंतासी दुनिया की जगह टीवी को दे दिया है। जहां उन्हें डोरेमोन, आॅगी-काॅकरोच, मोटू-पतलू और हड्डी-बड्डी जैसे सीरियल इंटरटेन करते हैं। यह बात अलग है कि अभिभावक उस पर ध्यान नहीं देते कि उसके भविष्य के लिए ठीक नहीं है। अभिभावकों को चाहिए की उन्हें अपने बच्चों को ऐसे किताबों (buy books online) से रूबरू

कराएं जो टीवी से ज्यादा इंटरटेन करें। इसके लिए आज आॅनलाइन बुक्स स्टोर्स (online bookstore) की भरमार है जो आपके बच्चों के लिए आॅनलाइन बुक्स (online books) उपलब्ध कराते हैं। अगर आप बाइ बुक्स आनलाइन करते हैं तो यह बुक्स आपके घर तक पहुंचाते हैं। ऐसे में आप अपने बच्चों को किताबों से दोस्ती करा सकते हैं।

Monday, 8 February 2016

किताबें भी करती हैं बातें

कहा गया है कि किताबें इनसान की सबसे अच्छी दोस्त होती हैं। साथ ही ये ज्ञान का खजाना होती हैं। दिमाग का खाद्य होती हैं। एक विचारक ने तो यहां तक कहा है कि अन्य चीजें बल से छीनी या धन से खरीदी जा सकती हैं मगर ज्ञान सिर्फ अध्ययन से ही प्राप्त किया जा सकता है। लेकिन मैंने महसूस किया है कि किताबें बातें भी करती हैं। वहbook_guide_hero_books बातें कई प्रकार की होती हैं। अगर कभी मैं थ्रिलर कहानी या उपन्यास पढ़ता हूं तो उस थ्रिल के बारे में महसूस और बात करता हूं जो मेरे अंत:मन में होता है। मैं जब कोई क्राइम बेस्ड किताब (buy books online) पढ़ता हूं तो उस अपराध
 और वैसे अपराधी को खुद के साथ-साथ समाज को कैसे दूर रखा जाए इस बारे में किताबें मुझसे बात करती हैं। जब कोई रोमांस की किताबों (books)से बात करता हूं तो मेरी सारी प्रेमिकाएं उठकर मुझसे बात करने लगती हैं। वह सभी बातें मेरे अंग-अंग में तरंग भरने लगती है। ऐसे में यह कहने में कोई हिचक नहीं है कि किबातें भी बात करती हैं। इसके लिए बस आपको किताबों की संगत करनी पड़ेगी और वहीं संगत आपको बात करने के लिए मजबूर करेगी। 
और आज की तकनीकी दुनिया में सब आपके पास उपलब्ध है। आप आनलाइन (buy books online) भी अपने पसंदीदा लेखकों की पुस्तक खरीद सकते हो। इसके लिए इंटरनेट पर कई साइट उपलब्ध है, जिसमें योरबुकस्टाल (yourbookstall.com)भी शामिल हैं। यहां विभिन्न आफरों के साथ सभी देसी और विदेशी लेखकों की किताब उपलब्ध है। तो फिर देर किस बात की, खरीदिए अपना मनपसंद किताब और खूब करिए बातें.....http://yourbookstall.com/

Thursday, 21 January 2016

Buy books online at yourbookstall.com