वैसे सभी को यह ज्ञात है कि किताबें न तो कभी पुरानी होती है और न तो वह कभी बेकार होती है। इसलिए किताबें (books) अनमोल होती हैं। ऐसे में या तो उस किताब को पढ़ने के लिए अपने इष्ट-मित्रों को प्रेरित कर सकते हैं या किसी ऐसे वंचितों को दान दे सकते हैं जो किताबों का शौकिन हो। ऐसे में एक तो किताब की उपयोगिता बरकरार रहेगी और दूसरी आपके जैसा कोई वंचित भी अपने पैरों पर खड़ा हो सकता है। दूसरी व्यवस्था यह है कि उस किताब को आप आॅनलाइन बुक्स बेंच भी सकते हैं। इसके लिए आॅनलाइन (online books) कई वेबसाइट उपलब्ध है जो ऐसी सुविधाएं उपलब्ध कराती हैं। इन वेबसाइटों पर आप अपनी किताबें वंचितों के लिए फ्री या बेहद कम दामों पर बेच सकते हैं। ऐसी ही वेबसाइटों में योरबुकस्टालडाॅटकाॅम जैसे साइटें है जो आपके परमार्थ में मदद कर सकती है। यहां आप बाइबुक्स आॅनलाइन (buy books online) भी अपनी पसंदीदा किताबें खरीद सकते हैं। यहां पर हजारों किताबें बड़ी डिस्काउंट पर उपलब्ध हैं। अगर आपको ऐसा परमार्थ करना है और अपनी अच्छी किताबें वंचितों तक पहुंचाना है तो आप इन वेबसाइटों (online bookstore) का विजिट कर सकते हैं।
No comments:
Post a Comment