Friday 26 February 2016

आत्मविश्वास की पुंज हैं किताबें

हमें कोई भी काम करने के लिए आत्मविश्वास की जरूरत होती है। इसके कई स्रोत भी होते हैं जो हमें आत्मबल और आत्मविश्वास देते हैं। इसमें हमारे माता-पिता, भाई-बहन और अन्य सगे संबंधी के साथ वह महान व्यक्ति भी शामिल होता है जिसके बारे में हमने कहानी या अपने शिक्षक के माध्यम से पढ़े या सुने रहते हैं। वह हमें आगे बढ़ने एवं अच्छे काम के लिए प्रेरणा देते हैं। यह तो उस अवस्था कि बात हो गई जब हम बड़े बुजुर्गों की देख रेख में अपने आप को संवारते हैं। लेकिन एक समय ऐसा भी आता है कि आप अकेले होते और आपको गाइड करने वाला कोई नहीं होता और आपमें आत्मविश्वास की कमी होने लगती है। ऐसे में क्या करना चाहिए आपको सुझता नहीं है। यह वक्त ऐसा होता है जो आपको निराशा से भर देता है। ऐसे में विशषज्ञों की राय है कि आपको ऐसे किताबों को पढ़ना चाहिए जो आपको आत्मबल प्रदान करें और आपकों निराशा से निकाले। वैसे आज के दौर में किताबों का चयन और भी आसान हो गया है। आज तमाम आॅनलाइन बुक्स स्टोर (online bookstore) उपलब्ध हैं जहां से आप ऐसे किताबों का चयन कर सकते हैं जो आपको आत्मविश्वास से भर दे। इसके लिए आप बाइ बुक्स आॅनलाइन (buy books online) भी कर सकते हैं। कई ऐसी वेेबसाइटें है जो आपको इस मामले में मदद भी करती हैं। आॅनलाइन बुक्स (books online ) के लिए आप योरबुकस्टाॅल (yourbookstall.com) पर भी सर्च कर सकते हैं। बाइ बुक्स आॅनलाइन  (buy books online)के लिए आज कई बुक्स स्टोर पर आज लाखों बुक्स उपलब्ध हैं जो अपके लिए मददगार साबित हो सकती हैं।

No comments:

Post a Comment