किसी के भी सफल जीवन के पीछे अगर आप झांकेंगे तो उस आदमी की सफलता के पीछे किताबों (books) की अहम भूमिका होती है। उसके व्यक्तित्व से लेकर उसके करियर के अयाम तक वह अपने आप को किताबों से जोड़े रखा है। उसकी सफलता का यही कारण होता है। अगर आपको भी सफलता की राह पर चलना है तो आज से ही किताबों (books) से नाता जोड़ लीजिए। आपके जीवन से करियर तक सब बेहतर हो जाएंगे। किताबों से नाता जोड़ने का यह मंतव्य बिल्कुल ही नहीं है कि सिर्फ आपने किताब पढ़ ली तो सबकुछ ठीक हो जाएगा। किताबों से जुड़ने का एक मतलब साफ है कि अच्छी किताबों को तो पढ़े ही उसमें दिए गए अच्छी बातों को चरित्र में उतारें। इससे आपका दोगुना विकास होगा। थोड़ी सी कठिनाई तो आएगी लेकिन आपके भविष्य के लिए यह बेहतर होगा। वैसे अच्छी किताबों के चयन के लिए आपको अब ज्यादा मशक्कत करने की जरूरत भी नहीं है, क्योंकि आज इंटरनेट पर कई आॅनलाइन बुक्स स्टोर (online bookstore) उपलब्ध है जो आपके इस काम में मदद कर सकती हैं। इन वेबसाइटों पर जाकर आप बाइ बुक्स आॅनलाइन (buy books online) मनपसंद की बुक्स खरीद सकते हैं। ऐसे वेबसाइटें आॅनलाइन बुक्स (online books )रेकोमेंड भी करते हैं। आॅनलाइन बुक्स स्टोर (online bookstore) में कई कोटेगरी के बुक्स उपलब्ध होतें हैं। अगर आपको मालूम है कि कौन सी किताब आपको चाहिए तो आप किताबों को आॅनलाइन बुक्स स्टोर (online bookstore) में सर्च भी कर सकते हैं। आॅनलाइन बुक्स (online books) में कई सुविधाएं भी कंपनियां उपलब्ध करा रही हैं। जो होम डिलीवरी के साथ कैश आॅन डिलीवरी की भी सेवा उपलब्ध कराते हैं। ऐसे आॅनलाइन बुक्स स्टोर (online bookstore) से आप अपनी मनपसंद की किताबें बाइ बुक्स आॅनलाइन (buy books online) कर सकते हैं। अतः अच्छी किताबें (books) पढिए, उसको गुणिए और अपने जीवन को सफल बनाएं।
No comments:
Post a Comment